Skip to main content

नेटवर्क मॉनिटरिंग और नेटवर्क अलर्ट्स पाएं व्हाट्सएप पर

नमस्कार,  नेटिंग सर्विसेज के हिंदी ब्लॉग में आपका स्वागत है आज के ब्लॉग में बात करेंगे नेटवर्क मॉनिटरिंग और अलर्टस सिस्टम के बारे में
कैसे काम करता है और नेटवर्क मॉनिटरिंग और अलर्टस  के लिए हमे कौन से सर्वर और मशीन की जरूरत होगी।

तो सबसे पहले ये जानते है की नेटवर्क मॉनिटरिंग और अलर्टस क्यों जरूरत है?
  1. आपको समस्या जल्दी पता चल जाती है ढूंढनी नहीं पड़ती
  2. नेटवर्क मैप बना सकते है
  3. रक्स ऑप्टिकल पावर मॉनिटर कर सकते है
  4. हर पोर्ट को मॉनिटर कर सकते है 
  5. लोड और ग्राफ देख सकते है
  6. फाइबर काटने या टूटने पर जल्दी पता चल जाता है
  7. स्विच रीस्टार्ट या पावर में कुछ प्रॉब्लम हो तो पता चल जाता है
  8. डिवाइस को मॉनिटर कर सकते हो
  9. अगर रिंग नेटवर्क है और कोई रिंग डाउन हुआ है तो जल्दी पता चल जायेगा।
  10. ONU और ONT के भी अलर्टस मिलेंगे।
  11. डाउन टाइम
  12. प्रॉब्लम एन्ड टाइम
  13. प्रॉब्लम हिस्ट्री
कुछ मिला कर अगर कहे तो नेटवर्क मॉनिटरिंग और अलर्टस के फैयदे बहुत है यदि आप को आपके नेटवर्क की समस्या जल्दी मिल जाएगी तो आपने अपनी सर्विस में बहुत अच्छा सुधार भी कर सकते है और अपने कस्टमर्स को अच्छी सेवा का अनुभव दे पाएंगे।

आपके मन में ये सवाल भी उठ रहा होगा की नेटवर्क में हुई समस्या का कितनी जल्दी पता चल जायेगा?
वेब पोर्टल जिसे आप कही भी किसी भी समय ओपन कर सकते है और नेटवर्क को मॉनिटर कर सकते है यदि कोई पोर्ट डाउन होता है या कोई भी समस्या आती है तो आपको वेब पोर्टल पर 3 से 5 सेकंड में ही पता चल जायेगा। और 4 से 6 सेकंड में व्हाट्सएप पर अलर्ट भी मिलेगा समस्या शुरू होने पर भी और समस्या का समाधान होने पर भी

नेटवर्क अलर्टस व्हाट्सएप पर आने का क्या फैयदा?
अब आप हर समय सिस्टम पर बैठ कर नेटवर्क को मॉनिटर तो नहीं कर सकते सोचो आप कही बाहर हो और किसी अन्य काम में व्यस्त हो और नेटवर्क में कुछ भी होता है तो आपके व्हाट्सएप या व्हाट्सएप ग्रुप पर जल्दी से मैसेज प्राप्त हो जायेगा और तेजी से उस समाया का समाधान निकल सकते हो
कुछ इस तरह से व्हाट्सएप पर मैसेज प्राप्त होगा। जिसमें कम्पलीट जानकारी होगी। यदि किसी पोर्ट की पावर भी बढ़ती है या लोस्स आता है तो उसका अलर्टस भी प्राप्त होगा।

जैसे ये हुवाई का स्विच है और दूसरी तरफ  दो ओलटी (OLT) लगी हुई है एक दूसरी लोकेशन पर और और किसी लोकेशन पर ये पोर्ट नंबर एक और दो से कनेक्ट है SFP के लिंक के द्वारा और किसी एक ओलटी (OLT) की पावर बढ़ गयी जिससे लिंक बाद हो गया इसका आपको सिर्फ 6 सेकंड में पता चल जाएगा। पावर बढ़ी है या फाइबर ब्रेक हो गयी है आपकी मेहनत और समय दोनों बचेंगे।

अगर रिंग नेटवर्क है तो क्या उसके डाउन होने का पता चलेगा?


यदि आपके दो या दो से अधिक मैन रिंग और लिंक्स है और और भी एक डाउन होता है तो इसके लिए भी आप अलर्टस प्राप्त कर पाओगे।
आपको अपने ऑपरेटर या रिसेलर के लिंक का अलर्टस भी प्राप्त कर पाएंगे। यानि ये एक कम्पलीट नेटवर्क मॉनिटरिंग और अल्र्टिंग सिस्टम है

आप एरिया वाइज, ग्रुप्स वाइज, नेटवर्क वाइज मैप, मॉनिटरिंग और अल्र्टिंग स्टार्ट कर सकते हो


कैसे शुरू करे?
इसके लिए आपके एन्ड पर एक सर्वर या कोई भी नार्मल मशीन इनस्टॉल करनी पड़ेगी और Ubuntu Os इनस्टॉल करना होगा। (इसके लिए अगर आपको टेक्निकल जानकारी नहीं है तो नेटिंग सर्विसेज आपको इसके लिए सपोर्ट भी प्रदान करेगा)

अन्य किसी भी जानकारी के लिए आप नेटिंग सर्विसेज (Neting Services Team) से सम्पर्क कर सकते है
ईमेल : sales@netng.in or  कस्टमर सर्विस +919991229122
वेबसाइट : https://netingservices.com/